हरियाणा-राजस्थान के बीच बसों का संचालन बहाल, बनी सहमति
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
राजस्थान और हरियाणा रोडवेज के बीच पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा विवाद सुलझ गया है। आपसी सहमति से बात बनने के बाद दोनों राज्यों में बसों का संचालन बहाल हो गया है। हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल के साथ टिकट को लेकर राजस्थान रोडवेज के परिचालक का विवाद हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बड़ी संख्या में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटे।
उच्च स्तरीय दखल के बाद मामला खत्म हो गया है। साथ ही, दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। दरअसल, नई दिल्ली जाते समय हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने राजस्थान की बस में टिकट नहीं कटवाई। इसको लेकर कंडक्टर के साथ विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। राजस्थान रोडवेज की दलील थी कि पुलिस जवानों को बसों में मुफ्त सफर की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं, इस संदर्भ में हरियाणा के डीजीपी को महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया।
इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों राज्यों की सरकारों तक यह विवाद पहुंच गया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से डीजीपी को पत्र लिखने के साथ-साथ राजस्थान सरकार को भी पूरी घटना से अवगत करवाया गया।
इस घटना के दो दिन बाद एकाएक हरियाणा में राजस्थान परिवहन की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए गए। राजस्थान सीमा में हरियाणा की 76 बसों के चालान काटे गए और 8 बसों को जब्त भी किया गया। इसी तरह हरियाणा में भी राजस्थान की 100 से अधिक बसों के चालान काटे गए।
यहां बता दें कि राजस्थान सीमा में हरियाणा की करीब 300 से अधिक बसें संचालित होती हैं। ये जयपुर सहित कई जिलों में चलती हैं। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान रोडवेज की 300 से अधिक बस हरियाणा होते हुए दिल्ली जाती हैं।
हरियाणा के अलावा पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसें राजस्थान में संचालित होती हैं। हरियाणा और राजस्थान सरकार के बीच उच्चस्तरीय वार्ता के बाद पिछले दो दिनों से चल रहा विवाद सुलझ गया।
'' हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच चालान को लेकर हुए विवाद को निपटा लिया गया है। हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच अब मामला सैटल हो गया है। इस संदर्भ में अधिकारियों से बात की गई और पूरी रिपोर्ट लेने के बाद मामले को खत्म किया गया। बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है।''
-अनिल विज, परिवहन मंत्री हरियाणा
नारनौल डिपो की 14 गाड़ियों का हुआ चालान
नारनौल (हप्र): नारनौल डिपो की लीज पर चलने वाली चार बसें सोमवार को राजस्थान के लिए नहीं गई। वहीं आज भी नारनौल डिपो की एक गाड़ी का चालान किया गया। इस प्रकार नारनौल डिपो की 14 बसों का चालान किया गया है। वहीं चार बसों को इंपाउंड भी किया गया है। राजस्थान रोडवेज की बसों की चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे। गत दिवस नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए थे।