मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बावल से चंडीगढ़ के लिए चली बस, विधायक ने दिखाई झंडी

11:06 AM Jul 09, 2025 IST
रेवाड़ी के बावल बस स्टैंड से एसी बस को चंडीगढ़ के लिए रवाना करते विधायक डा. कृष्ण कुमार। साथ है जीएम प्रदीप अहलावत व अन्य। -हप्र

रेवाड़ी, 8 जुलाई (हप्र)
बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित हो हर पहलू पर ध्यान देते हुए आमजन को सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है। सरकारी सेवाओं को लाभ प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बावल बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे खुद भी इस बस से यात्री टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
विधायक डा. कृष्ण कुमार ने बावल क्षेत्र के लिए एसी बसें देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रही है।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में नई बसें चलाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र के यात्री भी अब चंडीगढ़ रूट पर एसी बस से आरामदायक सफर कर सकेंगे। हरियाणा राज्य परिवहन डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि एसी बस सामान्य बस से अधिक सुविधाजनक हैं। एसी बस का किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना तथा वोल्वो बसों से कम है।

Advertisement

Advertisement