For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rescue relief work : उत्तराखंड में बस हादसा : 36 की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

11:40 AM Nov 04, 2024 IST
rescue relief work   उत्तराखंड में बस हादसा   36 की मौत  मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
वीडियो से ग्रेप किया गया चित्र।
Advertisement
  • सीएम ने मृतकों को 4-4 लाख देने की घोषणा की
  • प्रधानमंत्री राहत कोष से दिये जाएंगे 2-2 लाख रुपए

मरचूला (उत्तराखंड), 4 नवंबर (एजेंसी)

Advertisement

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ जिसमें 36 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस रामनगर से मरचूला की ओर जा रही थी और हादसे के वक्त बस में कुल 60 लोग सवार थे। मरचूला के पास एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।

Advertisement

इस हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मरचूला पहुंचने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।

राहत कार्य में जुटी टीमें

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। अंधेरा और कठिन भौगोलिक परिस्थिति के बावजूद, राहतकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चार यात्रियों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।

जांच के आदेश, अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अल्मोड़ा और पौड़ी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मजिस्ट्रेटी जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में बस की तकनीकी स्थिति और सड़क की सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

Advertisement
Tags :
Advertisement