Rescue relief work : उत्तराखंड में बस हादसा : 36 की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
- सीएम ने मृतकों को 4-4 लाख देने की घोषणा की
- प्रधानमंत्री राहत कोष से दिये जाएंगे 2-2 लाख रुपए
मरचूला (उत्तराखंड), 4 नवंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ जिसमें 36 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस रामनगर से मरचूला की ओर जा रही थी और हादसे के वक्त बस में कुल 60 लोग सवार थे। मरचूला के पास एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में स्थानीय प्रशासन, SDRF व NDRF द्वारा तेजी से किया जा रहा राहत एवं बचाव कार्य। pic.twitter.com/n6597pYiwV
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 4, 2024
इस हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मरचूला पहुंचने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के दिए निर्देश। pic.twitter.com/tpzGLu6zt5
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।
राहत कार्य में जुटी टीमें
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। pic.twitter.com/6P9u4vXJBC
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 4, 2024
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। अंधेरा और कठिन भौगोलिक परिस्थिति के बावजूद, राहतकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चार यात्रियों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।
जांच के आदेश, अधिकारी निलंबित
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत अल्मोड़ा और पौड़ी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मजिस्ट्रेटी जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में बस की तकनीकी स्थिति और सड़क की सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
दर्दनाक है अल्मोड़ा बस दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत -कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत pic.twitter.com/rFAHSnm7my
— Uttarakhand (@UttarakhandGo) November 4, 2024