For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जम्मू में बस खाई में गिरी, 22 की मौत

07:11 AM May 31, 2024 IST
जम्मू में बस खाई में गिरी  22 की मौत
जम्मू में बृहस्पतिवार को हादसाग्रस्त बस के पास जमा बचावकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

जम्मू, 30 मई (एजेंसी)
यहां बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस तीखे मोड़ पर फिसलकर खाई में गिर गयी। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गयी और 57 घायल हो गये। बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी जा रही थी।
जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख प्रकट किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के चौकी चोरा क्षेत्र के टुंगी मोड़ पर हुई। उन्होंने बताया कि बस करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट की है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण नंबर यूपी81सीटी-4058 वाली बस हादसे के घायल यात्रियों में से सात को अखनूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य को जम्मू में राजकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। अखनूर के अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने कहा, ‘एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। चालक बस को एक तीखे मोड़ से निकाल रहा था, लेकिन वह विफल रहा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया।’
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संदेश में कहा, ‘अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×