मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस कंडक्टर ने नहीं दी यात्री को ‘हैप्पी कार्ड’ की सुविधा, मंत्री को की शिकायत

07:17 AM Dec 14, 2024 IST

छछरौली, 13 दिसंबर (निस)
यमुनानगर डिपो बस कंडक्टर ने हैप्पी कार्ड धारक यात्री को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा नहीं दी गई। बस यात्री ने हैप्पी कार्ड के अलावा भी अपनी दूसरी आईडी दिखाई लेकिन कंडक्टर अपनी जिद पर अड़ा रहा। मजबूर होकर यात्री को बस टिकट खरीदना पड़ा। जबकि कुछ ही देर बाद यही हैप्पी कार्ड सुविधा यमुनानगर से पानीपत जाते समय उसे आसानी से मिल गई।
यमुनानगर डिपो कंडक्टर के व्यवहार की शिकायत बस यात्री ने परिवहन मंत्री को की है। गांव बनियोंवाला तहसील प्रताप नगर जिला यमुनानगर निवासी बस यात्री दीपक बंसल ने दोपहर 2 बजे यमुनानगर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो की बस देहरादून से यमुनानगर जा रही बस में प्रताप नगर से यमुनानगर के लिए सवार हुआ। दीपक ने बताया कि वह हैप्पी कार्ड धारक है। बस कंडक्टर को हैप्पी कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड डिजिलॉकर के माध्यम से दिखाया गया। लेकिन बस कंडक्टर द्वारा यात्री की एक न सुनी। उसने डिजिलॉकर के माध्यम से दिखाई गई सभी आईडी जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड व अन्य कार्ड भी शामिल थे को दरकिनार करते हुए यात्री को टिकट लेने के लिए बाध्य किया। दीपक बंसल ने बस कंडक्टर की शिकायत परिवहन मंत्री को की है।
दूसरी ओर यमुनानगर डिपो के इंस्पेक्टर जयकुमार ने बताया कि शनिवार से टिकट काटने की मशीनों को कुछ अपडेट किया गया है जिस कारण यात्री का टिकट एक्टिवेट नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मशीन की भी जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement