मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस कंडक्टर से मारपीट कर छीनी नकदी, तोड़ी टिकट मशीन

07:50 AM Nov 10, 2024 IST

सिरसा, 9 नवंबर(हप्र)
गांव अलीकां में रोडवेज बस के परिचालक पर गांव के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उक्त युवकों ने कंडक्टर का बैग व टिकट काटने की मशीन छीन ली। बैग में 30 हजार रुपये थे। आरोपियों ने मशीन तोड़ दी। बाद में बस के शीशे भी तोड़ दिये। इस संबंध में बस के चालक की शिकायत पर रोड़ी थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। गांव सहारणी निवासी सुभाषचंद्र ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में सिरसा डिपो की बस चलता है। उसके साथ कंडक्टर नरेश कुमार निवासी बप्पां है तथा दोनों सिरसा से अलीकां रोड पर चलते हैं। बीती 7 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे वे गांव अलीकां में सवारी उतारकर बस खाली जगह से वापस मोड़ रहे थे। कंडक्टर नरेश बस को मुड़वा रहा था। इसी दौरान गांव अलीकां के संदीप उर्फ लाटु, उसका भाई पोपी, गुरपिंद्र, प्रदीप, मानखा तथा पांच छह अन्य युवक आए, उनके हाथों में डंडे थे।
आरोपियों ने आते ही कंडक्टर नरेश कुमार को चोटे मारी तथा उससे रुपये का बैग छीनने लगे। जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो वह बैग फट गया। आरोपियों ने उसमें से करीब 30 हजार रुपये छीन लिये और टिकट काटने की सरकारी मशीन तोड़ दी। ड्राइवर ने बताया कि जब वह नीचे उतरा तो आरोपी वहां से भागने लगे और जाते समय बस का शीशा भी तोड़ गए।

Advertisement

Advertisement