नेशनल हाईवे पर ट्राले से टकराई बस, चालक की मौत, 2 महिलाओं सहित चार यात्री घायल
पानीपत, 5 जुलाई (हप्र)
पानीपत में शनिवार को नेशनल हाईवे 44 पर हरियाणा रोडवेज की बस ट्राले से टकरा गई। इससे बस चालक सहित 5 सवारियां घायल हो गईं। ट्राला प्रेशर पाइप फटने से नेशनल हाईवे पर खड़ा था और बस का अगला हिस्सा ट्राले से टकराने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक के अलावा अन्य चार घायल सवारियों को सिवाह के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया। बस चालक अशोक निवासी गांंव हरसौला, कैथल की हालत ज्यादा गंभीर थी और चालक अशोक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम को मौत हो गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने बस के परिचालक भूपेंद्र की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कैथल डिपो की बस कैथल से दिल्ली जा रही थी। इस बारे में सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि बस चालक की देर शाम को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।