For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टैंकर से टकराई बस, 8 की मौत

07:18 AM Dec 07, 2024 IST
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टैंकर से टकराई बस  8 की मौत
Advertisement

कन्नौज (उप्र), 6 दिसंबर (एजेंसी)
लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पौधों की सिंचाई करने वाले पानी के एक टैंकर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा,’यह दुर्घटना अपराह्न करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेस-वे पर पानी के टैंकर से टकरा गई।’ दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया।

Advertisement

यूपी के पीलीभीत, चित्रकूट में दो सड़क हादसों में 11 की गई जान

पीलीभीत/चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में शुक्रवार सुबह दो सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। कार में 11 लोग सवार थे।
वहीं, चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। सिंह ने बताया, ‘घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement