खड़े ट्राले से टकरायी बस, लेडी कांस्टेबल समेत 3 की मौत
चंडीगढ़, 17 जनवरी (हप्र)
जालंधर से पीएपी जवानों को लेकर गुरदासपुर ले जा रही बस सुबह छह बजे जालंधर-पठानकोट हाईवे पर घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गयी। इस हादसे में बस में सवार महिला कांस्टेबल समेत तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 कर्मचारी घायल हो गए। हादसे के बाद बस ड्राइवर ट्राले और बस के बीच में फंस गया और उसकी मौत हो गई जबकि हादसे में दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। बस में 18 पुलिस कर्मचारी सवार थे। हादसे में लेडी कांस्टेबल शालू राणा, एएसआई हरदेव सिंह और बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जालंधर स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस कॉम्प्लेक्स से कर्मचारियों को गुरदासपुर में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर जाना था। कर्मचारियों को लाने की ड्यूटी ड्राइवर गुरप्रीत की लगाई गई थी। सुबह आठ बजे सभी को गुरदासपुर में रिपोर्ट करना था।
पीड़ित परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए की मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क हादसे में तीन पुलिस मुलाजिमों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया। एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसे में पुलिस मुलाजिमों की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है और यह राज्य के लिए और पीड़ित परिवारों के लिए बहुत बड़ा घाटा है। उन्होंने कहा कि इस सहायता राशि में से एक-एक करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा एक्स-ग्रेशिया के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि एक-एक करोड़ रुपए के बीमे की अदायगी एचडीएफसी बैंक द्वारा की जायेगी।