मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर युवक की मौत, मामला दर्ज

07:11 AM Dec 20, 2024 IST

रोहतक (निस)

Advertisement

गांव बैंसी के पास हुए सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव गंगो सहारनपुर हाल गांव बैसी निवासी शामी ने बताया कि उसने गांव में अमरूदों का बाग लिया हुआ है और पूरा परिवार वहीं बाग में रहता है। जब उसका भांजा अफरम मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था तभी प्राइवेट बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे अफरम की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और चालक बस को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में शामी की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement