मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अरावली पहाड़ से टकराई बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

10:11 AM Aug 23, 2023 IST
नूंह- तावडू मार्ग पर अरावली की पहाड़ियों में ब्रेक फेल होने के बाद सवारी से भरी बस पहाड़ से टकराकर रुक गई। -हप्र

गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
नूंह-तावडू मार्ग पर अरावली पहाड़ में मंगलवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ से बस गहरी खाई में गिरते-गिरते बच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
नूंह रोडवेज बस के परिचालक विक्रम से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि मंगलवार को सुबह बस नारनौल से नूंह के लिए चली थी। जिसमें करीब 30- 35 सवारियां मौजूद थी, सुबह सवा 9 बजे के करीब नूंह थाना सीमा क्षेत्र में मेवात पॉइंट पर पहाड़ की ढलान में उतरते हुए अचानक बस का ब्रेक प्रेशर डाउन हो गया। इस दौरान बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को गहरी खाई में गिरने से बचा लिया, उन्होंने बस को टीले की ओर मोड़ दिया। जिसमें बस उलझ कर रुक गई। गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि बस में सवार लोग इस टक्कर के बाद बुरी तरह घबरा गए।
इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिनकी मदद से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अगर चंद फुट आगे बस बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस ज्यादातर सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो सुबह नूंह में डयूटी पर आ रहे थे।

Advertisement

Advertisement