बस व डंपर के बीच टक्क र, 8 कंपनी कर्मचारी घायल, 2 की हालत गंभीर
रेवाड़ी, 21 जनवरी (हप्र)
बावल के गांव आनंदपुर जोहड़ के निकट बीती रात 11 बजे कर्मचारियों को लेकर जा रही असाही इंडिया सेफ्टी ग्लास कंपनी की की बस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंपनी के 8 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक विरेंद्र हरचंदपुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बावल स्थित असाही इंडिया सेफ्टी ग्लास कंपनी की बस नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को छोड़ने के लिए निकली थी। जब बस रात करीब 11 बजे गांव आनंदपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बस चालक ड्राइवर विरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और बस में सवार कर्मचारी राकेश सांगवान, नरेश कुमार, अमरजीत, राकेश कुमार, कंवरसिंह, अनूप सिंह व प्रवीण घायल हो गए। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से निकलकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया। सूचना पाकर बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांचकर्ता अधिकारी सुनील रंगा ने बताया कि बस चालक विरेंद्र के बयान पर डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।