मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bus Accident : लालसा से रामपुर आ रही चलती बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 40 यात्रियों की जान

06:49 PM Mar 12, 2025 IST

प्रेम राज काश्यप/रामपुर बुशहर,12 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Bus Accident : रामपुर बुशहर उपमंडल में आज बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर बुशहर डिपो की लालसा से रामपुर बुशहर आ रही बस नंबर एचपी 06-6202 में आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई।बस ड्राइवर मदन लाल की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के समय बस में बस ड्राइवर मदन लाल व कंडक्टर चंदन सहित 40 यात्री सवार थे।

उक्त घटना रामपुर बुशहर के निकट अपर ढकोलड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास की है।बस ड्राइवर मदन लाल ने यहां पर यात्रियों को बिठाने के लिए जैसे ही बस रोक रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बस के अंदर से धुआं निकलते हुए पाया। इस बीच उन्होंने तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठे सभी यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकलने को कहा।

Advertisement

जैसे ही बस सवार सभी यात्री बस से बाहर उतरे तभी कुछ ही देर में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते धू धू कर जलकर राख हो गई।मौके पर रामपुर बुशहर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती बस की आग पर मुश्किल से काबू पाया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर बुशहर डिपो की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रूट पर हमेशा पुरानी बसें चलाई जाती हैं।ये बसें अक्सर रास्ते में ही खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को आए दिनों परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का यह भी आरोप है कि रामपुर बुशहर डिपो में करीब 15 ऐसी बसें हैं जो अपना जीवनकाल पूरा कर चुकी हैं।

इसके बावजूद भी इन्हें जबरदस्ती ग्रामीण मार्गों पर चलाया जा रहा है जबकि परिवहन निगम रामपुर बुशहर के अधिकारियों ने इस आरोप को बेबुनियादी करार दिया है।उन्होंने बताया कि ऐसी बसों को आइडल खड़ा किया गया है।बहरहाल इस घटना से क्षेत्रवासी सकते में हैं।

Advertisement
Tags :
bus accidentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi Newslatest newsRampurदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार