मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

10:07 AM Oct 25, 2023 IST
सीवन के दशहरा ग्राउंड में धू-धू कर जलता रावण का पुतला। -निस

सीवन, 24 अक्तूबर(निस)
सीवन में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा बडी धूम धाम से मनाया गया। दशहरा पर्व को लेकर लोगों में इस बार जबदस्त जोश देखने को मिला। दशहरा ग्राउंड सीवन में श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब की ओर से इस बार 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इसके अलावा प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पिछले कई साल से इसी तरह निकाली जा रही है। इसके अलावा रावण के हाथ और सिर में विभिन्न रंगों की रोशनी लगाई गई है, जो लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। विजय दशमी पर रावण दहन किया गया। कल्ब के सदस्य ने बताया कि रावण के इस पुतले को श्री बाबा नारायण दास रंगमंच क्लब द्वारा 8 दिनों में तैयार किया गया। रावण के पुतले को बुधवार सुबह दशहरा ग्राउंड में ले जाया गया। सीवन में स्थित दशहरा ग्राउंड में रावण दहन कर दशहरा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद देवेंद्र हंस ने की और मंच का संचालन श्री मांगे राम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बूटा सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए उन्होंने कहा हमे दशहरा पर अपने अन्दर की बुराई खत्म करनी चाहिए। इस मौके पर महन्त टीना माई, संदीप सैनी, विक्रम गुज्जर, रोहताश सिसोदिया, सरदार गज्जन सिंह, हरजिंद्र सिंह, संदीप सैनी, राहुल राणा, प्रमोद सैनी, सुरेश सैनी, राहुल सैनी, बिट्टू सैनी, सोनू सैनी, पवन शर्मा, सुरेश प्रजापत, अनिल राणा, केवल कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार रहेजा और रामलीला मंच के प्रधान आजाद सुरेश सैनी, उपप्रधान धर्मेंद्र शर्मा कैशियर शेखर राणा, मंच संचालन श्री मांगे राम शर्मा, निर्देशक चेतन शर्मा, मंच निदेशक बलराम स्नेही जी, सह सचिव पाली सैनी, सचिव सुरेश सैनी, प्रवीन हंस, जोगिंद्र शर्मा, दिनेश गौतम, विनोद गौतम, रितिक शर्मा, प्रवीन सैनी, मुकेश सैनी, जग्गी सैनी, पंकज बहल, दर्शन सैनी, जयपाल राही, रिंकू सैनी, रोहित सैनी, सन्नी सैनी, अमित भारती, पवन सैनी, ऋषि सैनी, गुरदीप सिंगल, कमल सैनी, चरनजीत मस्ती समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement