अपने भीतर के लोभ, मोह और अहंकार का करें दहन : कविता जैन
सोनीपत, 24 अक्तूबर (हप्र)
मनुष्य को लोभ, मोह तथा अहंकार का दहन करना चाहिए तभी रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतलों के दहन करने का कोई अर्थ है। समाज में चारों तरफ हिंसा, अराजकता, झूठ का बोलबाला है, ऐसे में हम कागज के पुतलों को जलाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री न समझकर अपने अंदर के कुविचारों एवं बुराइयों को नष्ट करने का संकल्प लें। उक्त विचार पूर्व मंत्री कविता जैन व सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कामी रोड स्थित रामलीला मैदान, नयी अनाज मंडी, सेक्टर 23, शादीपुर तथा मॉडल टाउन में रावण दहन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में व्यक्त किये। भाजपा नेता राजीव जैन ने ओल्ड डीसी रोड, आठ मरला, रेलवे रोड, ककरोई रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित भंडारों में भी शामिल होकर सभी को दशहरे के पर्व की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर महेंद्र मंगला, महेंद्र वर्मा, राजकुमार गोयल, अरुण जैन, गजेंद्र मंगला, अमित कुच्छल, बालकिशन शर्मा, विजय गौतम, दीपक कुच्छल, सुरेश गोयल, रणबीर खत्री मौजूद थे।