42 करोड़ में चमके मंत्रियों, चेयरमैन और अफसरों के बंगले
दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 18 दिसंबर
हरियाणा सरकार के मंत्रियों, बोर्ड-निगमों के चेयरमैन और अधिकारियों के बंगलों को चमकाने में सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 42 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक खर्च किए। बड़ी बात यह है कि महज 102 सरकारी कोठियों पर यह पैसा खर्च हुआ है। चंडीगढ़ में सरकार ने 84 और पंचकूला में 18 कोठियों पर यह राशि खर्च की है। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में इसका लिखित जवाब दिया। पीडब्ल्यूडी महकमा भी दुष्यंत के पास है।
सरकारी कोठियों पर नवंबर 2019 से मार्च 2020 तक 2 करोड़ 45 लाख, अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 10 करोड़ 18 लाख, अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 17 करोड़ 76 लाख, अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 6 करोड़ 93 लाख, अप्रैल 2023 से नवंबर 2023 तक 5 करोड़ 20 लाख का खर्चा किया गया। इन पांच वर्षों में सबसे अधिक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी पर साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
इसी तरह प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की कोठी पर दो करोड़ 40 लाख रुपये, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर 54 लाख रुपये, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की कोठी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की कोठी पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये, सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल की कोठी पर 1 करोड़ 22 लाख रुपये, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की कोठी पर 87 लाख रुपये खर्च गए।
इसी तरह समाज कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव की कोठी पर 1 करोड़ 60 लाख, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के आवास पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की कोठी पर 97 लाख रुपये, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक की कोठी पर 85 लाख रुपये, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की कोठी पर 1 करोड़ 41 लाख रुपये तथा बिजली एवं जेल मंत्री चौ़ रणजीत सिंह की कोठी पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने पांच वर्षों में 2 करोड़ 75 लाख रुपये खर्चे हैं।