मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नोटों की गड्डी... आरोपों का ‘बंडल’... और संसद ठप

05:05 AM Dec 07, 2024 IST

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (एजेंसी)
राज्यसभा में विपक्षी सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के समीप 500 रुपये के नोट की गड्डी मिलने और लोकसभा में भाजपा द्वारा कांग्रेस पर देश के खिलाफ काम करने के आरोपों से शुक्रवार को संसद ठप रही।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने शून्यकाल में सदन को सूचित किया कि एक दिन पहले कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम (तोड़फोड़ निरोधक दस्ता) को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली। इस पर किसी ने दावा नहीं किया तो जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, लोकसभा में निशिकांत दुबे द्वारा कांग्रेस एवं उसके नेता राहुल गांधी पर लगाये गये आरोपों से कांग्रेस बिफर गयी।
इससे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बाद में भाजपा सांसद दुबे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से दस सवाल पूछने लगे तो कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आ गए। फिर कार्यवाही दिनभर के लिए रोक दी गयी।

Advertisement

मैं सिर्फ एक नोट रखता हूं, मुद्दा हास्यास्पद : सिंघवी
नोट मुद्दे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि वह सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपये का एक नोट होता है। सुरक्षा में खामी हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए।

नाम सार्वजनिक नहीं होना चाहिए था : खड़गे
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जांच पूरी होने तक नाम को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि डिजिटल जमाने में इतने नोट लेकर कोई नहीं चलता। जांच होनी चाहिए। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।

Advertisement

अडाणी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन, टीमएमसी और सपा रहीं दूर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की अगुवाई में संविधान की प्रति लेकर और मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते विपक्षी नेता। - प्रेट्र

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कई सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद परिसर में काले रंग का मास्क पहनकर और हाथों में संविधान की प्रति लेकर मार्च निकाला। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मार्च की अगुवाई की। तृणमूल कांग्रेस और सपा ने पिछले कुछ दिन की तरह विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया।

Advertisement