For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुमराह बोले- बदलाव के दौर से गुजर रही टीम

07:58 AM Dec 17, 2024 IST
बुमराह बोले  बदलाव के दौर से गुजर रही टीम
Advertisement

ब्रिसबेन, 16 दिसंबर (एजेंसी)
जसप्रीत बुमराह ने आॅस्ट्रेलिया में खराब दौर से जूझ रही भारतीय टीम का बचाव करते हुए अपने पर अतिरिक्त दबाव की बात को खारिज किया। उन्होंने कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और अनुभवी होने के नाते अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना उनका काम है।
गाबा पर तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का गलत फैसला लेने के बाद भारत ने बुमराह के छह विकेट के बावजूद मेजबान को पहली पारी में 445 रन बनाने दिये। जवाब में वर्षाबाधित तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे। बल्लेबाजों की तकनीक और बुमराह के अलावा गेंदबाजों के स्तर पर इसके बाद सवाल उठने लगे हैं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने मीडिया से कहा, ‘एक टीम के रूप में हम एक-दूसरे पर सवाल नहीं उठाते। हम उस मानसिकता में नहीं पड़ना चाहते जहां एक-दूसरे पर अंगुली उठाई जाये। हम एक टीम के रूप में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement