For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर शीर्ष पर

06:46 AM Nov 28, 2024 IST
बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर शीर्ष पर
Advertisement

दुबई, 27 नवंबर (एजेंसी)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी स्पेल की बदौलत बुधवार को फिर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गए। कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

Advertisement

पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे। अब वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गये हैं, जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा रबाडा (872 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (860 अंक) को पीछे छोड़ दिया।
बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट झटके, जिससे उन्हें भी तीन पायदान का फायदा हुआ और वह 25वें स्थान पर पहुंच गये। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंचे। अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 30वें टेस्ट शतक से नौ पायदान के सुधार के साथ 13वां स्थान हासिल किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 736 अंक से छठा स्थान कायम रखा है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हालांकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे, लेकिन उनकी जोड़ी टेस्ट आॅल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement