मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

WWF जैसी फाइट में भिड़े सांड, सड़क बनी अखाड़ा और कारें बनीं कबाड़

11:30 AM Jun 10, 2025 IST

सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 10 जून
हरियाणा के यमुनानगर शहर के पॉश इलाके में सोमवार को ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दो भारी-भरकम सांड आपस में इस कदर भिड़े मानो सड़क पर WWE का फाइनल मैच चल रहा हो। लेकिन इस 'फ्री-स्टाइल रेसलिंग' की कीमत एक बेकसूर कार को चुकानी पड़ी—जिसे सांडों ने रिंग की तरह इस्तेमाल करते हुए चकनाचूर कर दिया।

Advertisement

https://www.dainiktribuneonline.com/wp-content/uploads/2025/06/WhatsApp-Video-2025-06-10-at-11.16.51-AM2.mp4

घटना एक कोठी के बाहर हुई, जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे खड़ी लाखों रुपये की लग्जरी कार को सांडों ने कभी प्रैक्टिस बैग तो कभी टारगेट बोर्ड समझ लिया। कार की विंडशील्ड टूट गई, दरवाजे ऐसे पिचक गए जैसे किसी प्लास्टिक की बोतल को मसल दिया गया हो।

Advertisement

पीड़िता पंखुड़ी और उनके पिता अनिल कुमार का कहना है कि इलाके में सांडों का आतंक कोई नई बात नहीं। “ये सांड रोज स्टंट करने आते हैं। नगर निगम में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी कानों में तेल डालकर सोए हैं,” उन्होंने कहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उनकी सुरक्षा सांडों के मूड पर टिकी है। एक बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा, “अब घर से निकलने से पहले दरवाजे पर खड़े सांड का मूड भांपकर ही कदम बाहर रखते हैं।”

Advertisement