For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सोने की बढ़ी कीमतों से सर्राफा व्यापारी परेशान एडवांस ऑर्डर बुकिंग से हो रहा भारी नुकसान

10:18 AM Apr 12, 2024 IST
सोने की बढ़ी कीमतों से सर्राफा व्यापारी परेशान एडवांस ऑर्डर बुकिंग से हो रहा भारी नुकसान
रोहतक में बृहस्पतिवार को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी बैठक करते हुए। -निस
Advertisement

रोहतक, 11 अप्रैल (निस)
सोने की बढ़ती कीमतों ने सर्राफा व्यापारियों की टेंशन बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत बख्शी कर अध्यक्षता में हुई। इसमें कई निर्णय लिए गए। सोने के भाव में आए उछाल को लेकर चिंता जाहिर की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो ग्राहक सर्राफा के पास जेवर का ऑर्डर देकर गया हुआ है, वो जमा राशि के अलावा तैयार होने वाले जेवर की बकाया राशि भी आने वाले 7 से 10 दिन में जमा करवाए, वरना उनके सभी ऑर्डर निरस्त कर दिए जाएंगे या जमा करवाई गई राशि जितने ही जेवर दे दिए जाएंगे।
हेमंत बख्शी ने कहा कि देश में शादी के सीजन को देखते हुए ग्राहकों ने एडवांस में 15 से 20 प्रतिशत राशि देकर जो ऑर्डर बुक करवाए हुए हैं, उसके अंदर एकदम से दस हजार से 15000 की वृद्धि हो गई है, इससे सर्राफा व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हेमंत बख्शी ने कहा कि इस वर्ष सोने के भाव नीचे आने के आसार कम हैं। ऐसे में सर्राफा बाजार में मंदी देखने को मिल सकती है। उन्होंने सभी सर्राफा व्यापारियों से एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को लेकर सख्त कदम उठाने का आह्वान किया। भारत ज्वेलरी एक्सपोर्ट एंड डोमेस्टिक काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि सोने के भाव में नरमी आना अभी मुश्किल है। इस मौके पर सोमनाथ मेहता, विनोद, पुनीत, रिंकू वर्मा, संत लाल सहगल, नितिन वर्मा, हरी ओम, रवि वर्मा, गोपाल वर्मा, रवि सहगल, त्रिलोक चंद, शादी लाल सहगल, अखिल जैन, सुभाष सरदाना, सौरभ बुट्टन, अमित वर्मा, अजय मल्होत्रा, अनिल सहगल, कुणाल ढींगरा, मनीष मेहता, वैभव जैन, सुमेर वर्मा, नरेश वर्मा, अशोक जैन, कृष्ण वर्मा, ब्रह्मदत्त आर्य ,विपुल आहूजा, राकेश कपूर, जगदीश गांधी व अखिल जैन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×