मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुद्वारे की प्रधानगी-गोलक के लिए चली गोलियां

07:51 AM Jul 03, 2023 IST

लुधियाना, 2 जुलाई (निस)
गांव जरखड़ स्थित एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा की प्रधानगी और गोलक पर कब्जे को लेकर करीब 20 लोगों ने हमला बोल िदया। आरोप है कि उन्होंने पुराने ताले तोड़ कर नए ताले जड़ दिए। मामले की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों के पहुंचते ही आरोपियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया और कई राउंड फायर किए, जिसमें गुरुद्वारा साहिब के महांमंत्री बाल-बाल बच गया। बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करके वहां लगे सीसीटीवी, डीवीआर लेकर फरार हो गए। गांव जरखड़ स्थित गुरुद्वारा माता साहिब कौर मंजी साहिब के हेड ग्रंथी जोरावर सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज कर 15 आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गांव जरखड़ निवासी सरूप सिंह, पाल सिंह, गांव ललतों खुर्द निवासी गगनदीप सिंह, गांव जस्सोवाल निवासी हरबंस सिंह तथा धांधरां निवासी अजयपाल सिंह ग्रेवाल के रूप में हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गुरुद्वारेगोलियांप्रधानगी-गोलक