मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस- गैंगस्टर के बीच चली गोलियां

05:36 AM Nov 22, 2024 IST

संगरूर, 21 नवंबर (निस)
गांव लंढेके स्थित बंद पड़ी सैन्य छावनी से हथियार वसूली के लिए लेकर जा रहे एक गैंगस्टर द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के बाएं पैर में गोली लगी। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि सुनील कुमार उर्फ ​​बाबा पर पहले से ही 17 मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पहले दोनों भाइयों पर हमला किया, जिसके बाद आरोपी जिले से फरार हो गए।
आज वह मोगा में आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से 2 गोलियां चलाईं और जवाब में पुलिस ने 2 गोलियां चलाईं, जिसमें से 1 गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी और पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी 15 नवंबर को दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में उत्तराखंड से लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि उसने हथियारों को गांव लंढेके स्थित एक बंद सैन्य छावनी में छिपा दिया था। आज सुबह सीआईए स्टाफ और सिटी पुलिस आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए वहां ले गई थी।
आरोपी ने वहां दबी 32 बोर की पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। इस मौके पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया।

Advertisement

Advertisement