बुलेट डॉग ने पकड़वाया नशा तस्कर
सिरसा (हप्र)
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा की टीम ने खोजी कुत्ते बुलेट की मदद से एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी व्यक्ति से 1 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद हुई। उप पुलिस अधीक्षक राज सिंह एवं निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की गांव मलिकपुरा के रहने वाले हरपाल सिंह व अवतार सिंह दोनों अफीम तस्करी का कारोबार करते हैं जोकि बीती रात ही भारी मात्रा में अफीम लेकर आए हैं। उन्होंने अफीम अपने मकान में छुपा कर रखी है। पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में हरियाणा एनसीबी के बुलेट नामक डॉग को साथ लेकर गांव मलिकपुरा पहुंची और अवतार के घर तलाशी के दौरान एक बैग से अफीम बरामद हुईं। आरोपी हरपाल ने अपने मौसेरे भाई अवतार के साथ मिलकर अफीम तस्करी का धंधा करता था। वह अफीम अवतार के घर पर छिपा कर रखता था।