समालखा में 30 एकड़ में विकसित हो रही 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र
09:10 AM Jun 11, 2025 IST
Advertisement
समालखा, 10 जून (निस)
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा मंगलवार को एक बार फिर समालखा मे करीब 30 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को बुलडोज़र से जमींदोज किया गया।
जिला नगर योजनाकार विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल लाकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ बिजली निगम शिव कुमार की देखरेख मे 4 अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 30 डीपीसी, पूरे मिट्टी के सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
उन्होने बताया कि समालखा के अलावा गांव किवाना और चुलकाना की राजस्व संपदा में लगभग 30 एकड़ क्षेत्रफल मे काटी जा रही कॉलोनियो को जमींदोज किया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 5 अनधिकृत होर्डिंग्स भी हटाए गए।
Advertisement
Advertisement