मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धारूहेड़ा में चला बुल्डोजर, 8 दुकानें, 20 झोपड़ियां ध्वस्त

08:22 AM Dec 31, 2024 IST
धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण। -हप्र

रेवाड़ी, 30 दिसंबर (हप्र)
धारूहेड़ा के हूडा सेक्टरों में सोमवार को अवैध निर्माण और झुग्गी-झोपड़ियों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई की गई। हूडा प्रशासन ने 8 दुकानों और 20 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया।
हूडा विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सेक्टर-4 और 6 में अवैध निर्माण और भूखंडों पर कब्जे की घटनाएं हो रही थीं। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट दीपक घनघस के नेतृत्व में एक टीम रेवाड़ी से धारूहेड़ा पहुंची। टीम में रेवाड़ी और धारूहेड़ा की पुलिस के साथ दुर्गा शक्ति फोर्स भी शामिल थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में टीम ने सेक्टर-6 में 8 दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा और फिर सेक्टर-4 में अवैध रूप से डाली गई 20 झोपडिय़ों पर बुल्डोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement