Bulldozer : देवडू रोड व मुरथल रोड समेत कई स्थानों पर अवैध कॉलोनियों में निर्माण ढहाये
सोनीपत, 10 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम ने एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ अपना बुलडोजर बाहर निकाल लिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से हुए निर्माण पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 6 निर्माणों को ढहा दिया। साथ ही नगर निगम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण को लेकर निगम से नक्शा पास कराकर मंजूरी लेनी होती है।
निगम की मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण शुरू किया जाता है, लेकिन इन दिनों निगम क्षेत्र में काफी तेजी से अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। अवैध रूप से हो रहे निर्माण की निगम कार्यालय में आए दिन शिकायत जा रही है। निगम अधिकारी समाधान नहीं करते तो शिकायकर्ताओं ने डीसी की अध्यक्षता वाले समाधान शिविर में शिकायत रखनी शुरू कर दी। ऐसे में निगम अधिकारियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
मंगलवार को कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने राठधाना रोड, मुरथल रोड व देवडू रोड पर अवैध रूप से हो रहे 6 निर्माण को ढहा दिया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के एसडीओ मंजीत दहिया, एसडीओ सुरेश लोहान, बीआई आंनद व बीआई दलबीर आदि शामिल रहे।
निगम पार्षद की शिकायत पर हुई कार्रवाई
नगर निगम के वार्ड-5 में अवैध रूप से कई कॉलोनी काटी गई, जिनमें लगातार निर्माण हो रहे थे। इस संबंध में कुछ दिन पहले ही वार्ड पार्षद मुकेश सैनी ने ज्वाइंट कमिश्नर डॉ.नरेश कुमार को शिकायत की और समाधान शिविर में भी शिकायत दर्ज कराई। निगम ने टीम का गठन करके अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
नारनौल बाईपास पर की तोड़फोड़
नारनौल (हप्र): नारनौल बाईपास के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को आज नगर योजना कर विभाग की टीम ने ध्वस्त किया। टीम ने कॉलोनी में बनाई गई 10 डीपीसी को भी जेसीबी की सहायता से गिराया। यह कॉलोनी 2 एकड़ में बनाई जा रही थी। शहर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए आज जिला नगर योजनाकार की टीम ने दिनेश सिंह डीटीपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके शहरी क्षेत्र नारनौल में करीब दो एकड़ क्षेत्रफल में काटी जा रही एक अनाधिकृत कॉलोनी में तोड़फोड़ की। इस मौके पर डीटीपी के जूनियर इंजीनियर धर्मपाल के अलावा योगेंद्र, नरेश एवं विकास कुमार मौजूद रहे। इस कार्रवाई के विरोध में अनेक लोग एकत्र भी हो गए, लेकिन पुलिस की सहायता से लोगों को वहां से हटा दिया गया तथा तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।