For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bulldozer Action: खन्ना मीट मार्केट में नशा तस्करों की छह संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर

01:19 PM Mar 06, 2025 IST
bulldozer action  खन्ना मीट मार्केट में नशा तस्करों की छह संपत्तियों पर चलाया बुलडोजर
Advertisement

सुरजीत सिंह/निस, समराला, 6 मार्च

Advertisement

Bulldozer Action: नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए खन्ना पुलिस ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ मिलकर गुरुवार सुबह खन्ना स्थित मीट मार्केट में छह अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। ये संपत्तियां नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई थीं और इन्हें नशे के पैसों से वित्त पोषित किया गया था।

इन ढांचों पर छह नशा तस्करों का कब्जा था, जिन पर मादक पदार्थ और मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम (NDPS एक्ट) के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया था, जिससे पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ज्योति यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नगर परिषद द्वारा छह नशा तस्करों के अवैध कब्जों की रिपोर्ट दिए जाने के बाद बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने बताया कि दो सगे भाई असलम और सुनील, जो इस इलाके के कुख्यात नशा तस्कर हैं, पहले से ही नशे से जुड़े पांच मामलों का सामना कर रहे हैं।

इनमें से सुनील बाबा न्यायिक हिरासत में है, जबकि असलम फरार है। अन्य कुख्यात तस्करों में शिंदी, मोहेंद्रो, पप्पू और गुलशन शामिल हैं, जिन पर भी नशे और अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। उनकी अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया है और पुलिस टीम फरार तस्करों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

SSP ने पंजाब सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकल्प को दोहराया। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि जब तक नशे की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती, तब तक किसी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने इस अभियान में जनता से सहयोग की भी अपील की।

स्थानीय निवासियों ने भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भगवंत सिंह मान सरकार का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा, SSP ने बताया कि खन्ना पुलिस ने बुधवार को पायल उपमंडल में नशा तस्करों की तीन संपत्तियों को भी फ्रीज कर दिया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement