Bulldozer Action: बरनाला में नशा तस्करी में शामिल मां-बेटी के घर पर चला बुलडोजर
रविंदर शर्मा/निस, बरनाला 10 मार्च
Bulldozer Action: पंजाब में इन दिनों युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जहां नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है बड़े स्तर पर नशे की बरामदगी की जा रही है वहीं अब नशा बेचकर बनाई गई उनकी संपत्ति पर पुलिस और प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया जा रहा है।
सोमवार को बरनाला में भी नशा तस्करों के घर पर पुलिस फोर्स की तरफ से बुलडोजर चलाया गया। एसएसपी एसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि बरनाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने पुलिस की सहायता से आज बरनाला बस स्टैंड के पीछे स्थित अवैध रूप से निर्मित निर्माण को ध्वस्त कर दिया जोकि नशा तस्करों का था।

पुलिस ने मां-बेटी काली कौर और उसकी बेटी सर्बो के घर को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया। एसएसपी ने बताया कि काली कौर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 7 एनडीपीएस अधिनियम के तहत हैं, जबकि उसकी बेटी सर्बो के खिलाफ 7 मामले हैं, जिनमें से 6 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि बरनाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अनुरोध के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी थीकी । उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम बस स्टैंड के पीछे पहुंची और नशा तस्करों की संपत्ति पर कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो वो नशा बेचना बंद कर दें या फिर पंजाब छोड़कर चले जाएं।