For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भवन निर्माण श्रमिक संघ ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

10:21 AM Nov 30, 2023 IST
भवन निर्माण श्रमिक संघ ने डीसी को सौंपा मांग पत्र
फतेहाबाद में भवन निर्माण श्रमिक संघ की बैठक में मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा करते पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 29 नवंबर (हप्र)
मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर भवन निर्माण श्रमिक संघ, हिसार मंडल, हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य प्रधान विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त से मिला और मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व भवन निर्माण श्रमिक संघ की प्रदेश कमेटी की मीटिंग जिला फतेहाबाद में राज्य प्रधान विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव विनोद कुमार ने किया।
मीटिंग में जिला फतेहाबाद व प्रदेश कमेटी के सदस्य शामिल रहे। बैठक में लंबे समय से जिला फतेहाबाद में बंद पड़े मजदूरों के कार्य को लेकर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड यानि एचबीओसीडब्ल्यू जिला फतेहाबाद में सहायक निदेशक व सहायक कल्याण अधिकारी लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इससे मजदूरों के काम लंबे समय से रुके पड़े हैं और उनमें काफी रोष है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से मजदूरों के कन्यादान, छात्रवृत्ति व कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगा रखी है। मजदूर 90 दिन के प्रमाण पत्र को लेकर दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन मजदूरों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। एसओपी लागू होने के बावजूद भी अधिकारी व सरकार मनमानी कर रहे हैं, जिसे श्रमिक संघ किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। बैठक में जिला प्रधान वजीर चंद, जिला महासचिव धर्मवीर, संगठन सचिव दिलबाग, सिरसा जिला प्रधान मान, सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement