मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर में बिल्डर्स की 305 करोड़ की संपत्ति की जब्त

07:14 AM Nov 09, 2024 IST

जीरकपुर, 8 नवंबर (हप्र)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीरकपुर स्थित एक निजी रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ चल रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में आरोपी बिल्डरों की 305 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी के मुताबिक कंपनी उसके फरार निदेशकों और उनके सहयोगियों को अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
ईडी को कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं। नतीजतन, एजेंसी ने निवेशकों का पैसा वसूलने के लिए भगोड़े बिल्डरों की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी के इस कदम से उन निवेशकों में उम्मीद की किरण जगी है जो जीबीपी ग्रुप से अपना पैसा वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ईडी ने आश्वासन दिया है कि आगे की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement