‘बूढ़ी दीवाली’ मेला पहली से
रामपुर बुशहर, 21 नवंबर (हप्र)
निरमंड का ऐतिहासिक एवं प्राचीन जिला स्तरीय ‘बूढ़ी दिवाली’ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 1 से 4 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रात की दिवाली 1 दिसंबर को तथा दिन का मेला व सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन 2 से 4 दिसंबर तक किया जाएगा।
मेले के सफल आयोजन को लेकर आज स्थानीय खंड विकास समिति सभागार में बूढ़ी दिवाली मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस आनी के अध्यक्ष एवं पूर्व एपीएमसी चेयरमैन यूपेंद्र कांत मिश्रा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मिल्क फेडरेशन के पूर्व निदेशक कुलवंत काश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि बैठक में मेले के आयोजन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों की शीघ्र एक बैठक बुलाई जा रही है जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर प्रत्येक कमेटी प्रमुख से फीडबैक ले कर मेले की तैयारियों में तेजी लाकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। मेले के दौरान इस बार कई नए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
मेला कमेटी अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार मेले के दौरान उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से रेड क्रॉस सोसायटी निरमंड के सहायतार्थ 2 दिसंबर से 20 दिसंबर तक तंबोला भी खिलाया जाएगा।
इसके अलावा मेले के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी निरमंड के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में मेला कमेटी के तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लेकर मेले के सफल आयोजन को लेकर अपने अपने विचार रखे।