मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सपने को साकार करेगा बजट : बनवारी लाल

10:18 AM Feb 02, 2024 IST
बृहस्पतिवार को बावल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री डा. बनवारी लाल। -हप्र

रेवाड़ी, 1 फरवरी (हप्र)
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा समाज के हर वर्ग को समर्पित पेश किया गया अंतरिम बजट 'आत्मनिर्भर और विकसित' भारत के सपने को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, किसान कल्याण व नारी शक्ति सशक्तिकरण समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और देश के संपूर्ण विकास की अपेक्षाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। आज का यह अंतरिम बजट समावेशी और इनोवेटिव है। वे बृहस्पतिवार को बावल नगर पालिका में उप प्रधान नगर पालिका के नवनिर्मित कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement