मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Budget Session 2025 : प्रियंका गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - 'प्रधानमंत्री जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते...'

01:13 PM Jan 31, 2025 IST

नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Budget Session 2025 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बजट सत्र के आरंभ होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्ष पर निशाना साधे जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते और जवाब नहीं देते।

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह हमेशा यही करते हैं। जनता के मुद्दों पर बात नहीं करते, जवाब नहीं देते। आपने पिछला सत्र देखा कि (उन्होंने) चर्चा ही नहीं की। यह सब (आरोप) तो कहेंगे ना।''

Advertisement

संसद के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब संसद का सत्र शुरु होने से पहले विदेश से कोई ‘चिंगारी' भड़काने की कोशिश नहीं की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा , ‘‘मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। दस साल बाद यह पहला सत्र मैं देख रहा हूं, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं भड़काई गई।''

Advertisement
Tags :
Budget SessionBudget Session 2025Congress General SecretaryDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPrime Minister Narendra ModiPrime Minister's publicPriyanka Gandhi Vadraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीप्रियंका गांधी वाद्राबजट सत्रहिंदी समाचार