दिल्ली, बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया बजट : आफताब अहमद
08:26 AM Feb 02, 2025 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 1 फरवरी (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं नूंह विधायक आफताब अहमद ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भ्रामक व चुनावी पत्र जैसा है, जहां चुनाव होने हैं, उनके लिए घोषणाओं का अंबार है जो सिर्फ चुनावी फायदे के लिए है। बजट को बहुत निराशाजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे दिल्ली, बिहार के मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया है। आफताब अहमद ने कहा कि वित्त मंत्री मतदाताओं से वादा करने की कोशिश करती हैं कि 12 लाख रुपये तक कर में छूट है, लेकिन यह सरल और सीधा नहीं है। उन्हें टीडीएस और इन सभी चीजों में दावा करना होगा। ऐसा लगता है कि वित्त मंत्री ने एक बार फिर मध्यम वर्ग को धोखा दिया है। बुनियादी ढांचा देश के बाकी हिस्सों के लिए नहीं है, यह केवल बिहार की ओर जा रहा है क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव है।
Advertisement
Advertisement