आधुनिक भारत के हिसाब से बना बजट : भीमसेन अग्रवाल
07:56 AM Feb 02, 2025 IST
Advertisement
कैथल, 1 फरवरी (हप्र)
भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है, क्योंकि वित्त मंत्री ने अपने बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए यह बजट पेश किया है। मीडिया से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि बजट में युवा, अन्नदाता, नये व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। खासकर मध्य वर्ग के लिए 12 लाख की आयकर छूट देकर मध्य वर्ग को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला बजट है।
Advertisement
Advertisement