मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान हित, गरीब कल्याण का बजट : कंवरपाल

08:40 AM Feb 02, 2024 IST
चौ. कंवरपाल

जगाधरी, 1 फरवरी (निस)
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बहुत अच्छे बजट प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि आज भी बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने कहा कि इस बजट के जरिए यह स्पष्ट हुआ है कि 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा। गुर्जर ने कहा कि देश की जनता के विकास के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है। बजट में आशा बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। मंत्री ने कहा कि आम आदमी के हित, गरीब कल्याण और गरीबी को समाप्त करने वाला बजट है।

Advertisement

Advertisement