For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बजट ने बहादुरगढ़ को किया निराश : यादव

10:09 AM Mar 20, 2025 IST
बजट ने बहादुरगढ़ को किया निराश   यादव
बजट ने बहादुरगढ़ को किया निराश : यादव
Advertisement

बहादुरगढ़, 19 मार्च (निस)
हरियाणा में भाजपा की नायब सरकार द्वारा पेश किये वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बहादुरगढ़ को फिर से निराशा का सामना करना पड़ा। कोई भी बड़ी घोषणा यहां के लिए बजट में नहीं की गई। ये बात हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले करीब साढ़े 10 वर्षों से बहादुरगढ़वासी मेट्रो के विस्तार के वादे तो बहुत सुनते आ रहे हैं, लेकिन धरातल पर इस पर कोई प्रोग्रेस दिखाई नहीं दे रही। इसी प्रकार शहर में पूर्ण उत्तरी बाईपास, एलिवेटेड रेल ट्रैक और लाइनपार क्षेत्र में बराही फाटक और छोटूराम नगर रेलवे अंडरपास की मांग को भी बजट में पूर्णतया नजरअंदाज कर किया गया। प्रदीप यादव ने कहा कि शायद भाजपा के सबका साथ, सबका विकास के नारे का बहादुरगढ़ से कोई सरोकार नहीं है और भाजपा सरकार बहादुरगढ़ में बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के कारण इस क्षेत्र को जानबूझकर पिछड़ा करने पर तुली हुई है। कभी गुड़गांव और फरीदबाद के स्तर का औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ आज जिला की दौड़ में छोटे शहरों से पिछड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement