2025-26 का बजट पंजाब के साथ अन्याय : बलबीर सिद्धू
मोहाली, 3 फरवरी (निस)
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि केंद्रीय बजट देश की गिरती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार का एक और विफल बजट है।’ उन्होंने कहा कि बजट प्रमुख मुद्दों जैसे नौकरियों, कृषि और अल्पसंख्यकों के मामले में विफल रहा।
पंजाब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह पंजाब को अपनी प्राथमिकता नहीं मानती है। बजट में भारी कर्ज संकट से जूझ रहे राज्य के लिए कुछ भी नहीं है। पंजाब को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। किसानों के लिए कोई राहत नहीं, कृषि के लिए कोई सहायता नहीं, उद्योगों के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद, भाजपा सरकार एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने में विफल रही है। उन्होंने कहा- भले ही हमारे किसान एक साल से अधिक समय से हड़ताल पर हैं, लेकिन इस केंद्रीय बजट में उनकी मांगों को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने टैक्स राहत को लेकर सरकार के दावों की भी आलोचना की। भले ही गैर-कर योग्य राशि को बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है, फिर भी इससे कोई राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि हमें यह नहीं भूलना चाहिए- मुद्रास्फीति आसमान छू रही है। भाजपा की आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुए, सिद्धू ने कहा ‘आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के लिए भाजपा जिम्मेदार है। पिछले 10 वर्षों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 50 रुपए से दोगुनी होकर 100 रुपए हो गई हैं, और एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 400 रुपए से 900 रूपए हो गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट एक आपदा के अलावा कुछ नहीं है।