मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘नवोदित उद्यमी ‘प्लान बी’ से बचें’

07:01 AM Jan 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
पीयू के एलूमनी रिलेशन विभाग ने आज उद्यमिता पर एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया, जिसमें एक प्रतिष्ठित उद्यमी और होवर रोबोटिक्स के संस्थापक डॉ. मुनीष जिंदल ने छात्रों, शिक्षकों और उभरते उद्यमियों को उद्यमशीलता के सपनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होने का आग्रह करके प्रेरित किया। लुधियाना के रहने वाले पीयू के पूर्व छात्र मुनीष जिंदल एक उद्यमी और 6 बार के टेडएक्स वक्ता हैं। उन्होंने नवोदित उद्यमियों से ‘प्लान बी’ से बचने और अपने जीवन के कम से कम चार साल पूरे समर्पण के साथ अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। समन्वय और सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए डॉ. जिंदल ने ईमोबिलिटी में अग्रणी एआई और रोबोटिक्स संगठन होवर रोबोटिक्स की स्थापना की अपनी यात्रा साझा की, जो विश्व स्तर पर शीर्ष पांच में से एक है।
डॉ. जिंदल, जो मेंटोरेक्स के संस्थापक अध्यक्ष और ल्यकर 8 वेंचर्स के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं, 65 से अधिक देशों में अपने व्यापक काम से समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं। सत्र में सेंटर फॉर नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी की संकाय सदस्य डॉ. ऋचा रस्तोगी ने अकादमिक अनुसंधान और बाजार-तैयार उत्पादों के बीच अंतर को पाटने के उद्देश्य से नैनोटेक्नोलॉजी में उत्पाद चुनौती की अपनी अवधारणा पर चर्चा की।

Advertisement

Advertisement