मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुडाना हत्याकांड : एसपी के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए माने परिजन

09:02 AM Nov 20, 2024 IST
गांव में पंचायत को संबोधित करते किसान नेता सुरेश कोथ।-निस

नारनौंद, 19 नवंबर (निस)
गांव बुडाना की महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया। मंगलवार को खाप की कमेटी पुलिस अधीक्षक से मिली। उनके आश्वासन के बाद खाप और परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और देर शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में चार अलग-अलग टीमों का गठन करके इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। जब तक इस मामले के आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक गांव के बस स्टैंड पर धरना जारी रहेगा जिसका संचालन खाप की 21 सदस्य कमेटी करेगी।
गांव बुडाना की 50 वर्षीय महिला कृष्णा की अज्ञात लोगों ने तेजदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिसका शव शनिवार को गांव के स्टेडियम में मिला था। सोमवार को देर शाम ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दी थी। मंगलवार की सुबह गांव में बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर की अध्यक्षता में पंचायत हुई जिसमें 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में ढीली कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए गांव में ही धरना दिया जाएगा और 21 नवंबर को हिसार में आईजी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दोपहर बाद कमेटी के पास पुलिस प्रशासन का संदेश आया। कमेटी के सदस्य मुलाकात करने के लिए पहुंचे करीब आधा घंटा तक दोनों पक्षों में शांतिपूर्वक वार्तालाप हुआ। इसमें सहमति बनी कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द हथियारों को पकड़े इसका पुलिस अधीक्षक ने कमेटी को आश्वासन दिया। उसके बाद परिजनों ने मृतका के शव को लेकर देर शाम गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि इस मामले के सभी आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।इस मौके पर किसान नेता सुरेश कोथ भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement