मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दीपेंद्र के खिलाफ वोट करेंगे बसपा के कार्यकर्ता : राजबीर सोरखी

11:07 AM May 20, 2024 IST
Advertisement

रोहतक, 19 मई (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने रोहतक लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस लेने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही संवैधानिक मान मर्यादाओं को तार-तार करने का काम किया है। अब फिर से लोकसभा चुनाव में रोहतक से बसपा प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस का चाल चरित्र हमेशा दलित पिछड़ा विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा में भी बसपा ने कांग्रेस को समर्थन नहीं किया है, यहां बसपा के कार्यकर्ता और समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ वोट करेंगे। प्रदेश की अन्य सभी 9 लोकसभा सीटों पर बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। रोहतक में पत्रकार वार्ता में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने दलितों व पिछड़ों पर अत्याचार व उनका शोषण करने का काम किया था। उन्होंने कांग्रेस पर बसपा कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बसपा से डरी हुई है इसलिए यह अमर्यादित काम किया है। कांग्रेस पार्टी ने देश भर के अलग-अलग राज्यों में पूर्व में भी बसपा के विधायकों को तोड़कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोग विशेषकर दलित और पिछड़ावर्ग के लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा शासन काल के दौरान हुए गोहाना कांड, मिर्चपुर कांड आदि को भूले नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दीपेंद्र हुड्डा के शरीफ और ईमानदार होने का ढिंढोरा पीटती है, अगर दीपेंद्र ईमानदार होते तो खरीद फरोख्त कर बीएसपी के प्रत्याशी का नामांकन वापस नहीं करवाते और यहां ईवीएम मशीन से बसपा का चुनाव चिन्ह गायब करवाने का षड्यंत्र नहीं रचते। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में संज्ञान लेने की अपील भी की। राजेश कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे दीपेंद्र हुड्डा का हाथ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement