मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गृह मंत्री के खिलाफ बसपा का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 24 को

07:23 AM Dec 22, 2024 IST
बसपा प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा।

जगाधरी, 21 दिसंबर (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने शनिवार को जगाधरी में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 24 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर को लेकर अशोभनीय ब्यान दिया। इससे देश भर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। धर्मपाल ने कहा कि डा. अंबेडकर का पूरी दूनिया में सम्मान किया जाता है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सोच का गृह मंत्री के ब्यान से साफ पता चलता है। उन्होंने कहा कि बसपा बााबा साहेब का अपमान कदापि सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्तों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर तिगरा ने कहा कि अनुशासित व शांतिपूर्वक इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व डा. अंबेडकर की विचारधारा वाले सभी शामिल होंगे।

Advertisement

Advertisement