गृह मंत्री के खिलाफ बसपा का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 24 को
जगाधरी, 21 दिसंबर (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने शनिवार को जगाधरी में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 24 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर को लेकर अशोभनीय ब्यान दिया। इससे देश भर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। धर्मपाल ने कहा कि डा. अंबेडकर का पूरी दूनिया में सम्मान किया जाता है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सोच का गृह मंत्री के ब्यान से साफ पता चलता है। उन्होंने कहा कि बसपा बााबा साहेब का अपमान कदापि सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्तों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर तिगरा ने कहा कि अनुशासित व शांतिपूर्वक इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व डा. अंबेडकर की विचारधारा वाले सभी शामिल होंगे।