मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बसपा सांसद रितेश पांडेय भाजपा में शामिल

07:06 AM Feb 26, 2024 IST

लखनऊ/नयी दिल्ली, 25 फरवरी (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया। बसपा प्रमुख मायावती को लिखे इस्तीफे की प्रति पांडेय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर साझा की।
इस बीच मायावती ने ‘एक्‍स’ पर सिलसिलेवार पोस्‍ट में रितेश पांडेय का जिक्र किये बिना अपनी पार्टी के सांसदों से पूछा कि क्या स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे लोगों को टिकट देना संभव है। गौर हो कि यूपी में मायावती ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एेलना किया है।

Advertisement

Advertisement