करनाल से बसपा ने जलमाना को बनाया लोकसभा उम्मीदवार
करनाल, 5 अप्रैल (हप्र)
लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने करनाल से पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव इंद्रजीत नवजोत जलमाना को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर बेनीवाल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। बसपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जलमाना ने कहा कि एक तरफ किसानों, हक मांगने वालों पर लाठियां बरसाने वाला है और दूसरी तरफ गरीब किसान का बेटा और लाठियां खाने वाला है। बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ने कहा कि उम्मीदवारी के लिए जिगरा चाहिए जो बसपा ने दिखाया है। उन्होंने कहा भाजपा की सारी गारंटी जनता के सामने फेल है। इस घोषणा के बाद जलमाना अपने गांव पहुंचे जहां पर उनका 36 बिरादरी ने स्वागत किया। बसपा प्रत्यासी ने गांव के प्राचीन स्थान बाबा जमदग्नि ऋषि तीर्थ और श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान सरोवर जलमाना और भगवान बाल्मिकी मंदिर में पहुंच कर शीश नवाया और गांव के सभी गुरुद्वारा साहिब और मंदिरों सहित नगर खेड़ा पर माथा टेका।