बसपा नेता की हत्या से खुली कानून-व्यवस्था की पोल : हुड्डा
07:20 AM Jan 26, 2025 IST
चंडीगढ़, 25 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जर्जर कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में बसपा नेता की हत्या से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में ऐसी वारदातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के बाकी इलाकों में स्थिति क्या होगी। हुड्डा ने कहा कि इससे पहले बहादुरगढ़ में इनेलो नेता और हांसी में जजपा नेता की इसी तरह हत्या हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement