बसपा ने इनेलो से तोड़ा गठबंधन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के चौथे दिन शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। साथ ही, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से भी बसपा ने अब दूरी बना ली है। बसपा सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक के बाद एक चार पोस्ट के जरिये इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा, यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बसपा का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हुआ, लेकिन सहयोगी पार्टियों का वोट बैंक बसपा को नहीं मिला। इस वजह से किसी भी राज्य में गठबंधन को अपेक्षित चुनाव परिणाम हासिल नहीं हुए।... हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने हरियाणा व पंजाब के बसपा नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की। तय किया गया है कि अब बसपा क्षेत्रीय पार्टियों से कभी गठबंधन नहीं करेगी।