For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीएसएनएल सरकारी स्कूल में देगा ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट

10:27 AM Jun 23, 2025 IST
बीएसएनएल सरकारी स्कूल में देगा ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट
Advertisement

सोनीपत, 22 जून (हप्र)
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार बीएसएनएल ने भारत नेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव पंचायत में 10 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत अब बीएसएनएल ने सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही जिले के लगभग सभी राजकीय स्कूलों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए जाएंगे, जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को होगा।
बता दें कि मौजूदा समय में सरकार की अधिकतर योजनाएं ऑनलाइन हो चुकी है। पेंशन आवेदन से लेकर परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनाने जैसी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जा रही है। ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों में उक्त कार्यों के लिए सरल केंद्रों पर पहुंचना पड़ता है। ऐसे में अब सरकार ने गांव में ही बेहतर इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध करवाकर ग्राम स्तर पर अटल सेवा केंद्र, सरल केंंद्र जैसी शाखाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने का फैसला किया है। ग्राम पंचायतों को भी पूरी तरह से ऑनलाइन करने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में बीएसएनएल के माध्यम से जिले के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन लगाने के लिए भारत नेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
शिक्षा विभाग ने भी सभी राजकीय स्कूलों के प्रमुखों को स्कूल में कनेक्शन लगने या न लगने का रिकॉर्ड एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए है ताकि पता चल सके कि किन-किन स्कूलों में भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत नेट कनेक्शन किया जा चुका है। रिपोर्ट में नेट कनेक्शन की स्पीड और मॉडल डिटेल भी अपलोड पोर्टल पर करनी है। स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन लगने के बाद विद्यार्थियों के काफी फायदा होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए टैब का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement