मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद, दो जवान घायल
05:36 PM Jun 06, 2023 IST
एएनआई
Advertisement
थौबल, 6 जून
सेना के अधिकारियों ने बताया कि 5-6 जून की दरम्यानी रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के एक समूह के बीच हुई गोलीबारी में मणिपुर के सेरो में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए। भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा कि बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि असम राइफल्स के दो जवानों को सामान्य इलाके सेरू में गोली लगी। भारतीय सेना ने ट्विटर पर कहा, “05/06 जून की पूरी रात सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के एक समूह के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों ने प्रभावी ढंग से आग का जवाब दिया।”
Advertisement
Advertisement